गंगा समग्र अवध प्रान्त लखनऊ इकाई द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 24 सितंबर को घोषित विश्व नदी दिवस के अवसर पर लखनऊ में गोमती के तट पर स्थित विभिन्न घाटो की सफाई की गई लखनऊ में स्थित कुड़िया घाट पर आरती व गोष्ठी कर जनमानस को अपनी नदियों के प्रति मातृत्व भाव रखने का आव्हान किया गया। इस कार्यक्रम में महानगर के सभी लोग पांच पांच दीपक लेकर आए थे उन लोगों ने दीपक जलाकर गंगा गोमती माता को स्वच्छ रखने हेतु गंगा समग्र से जुड़कर कार्य करने का संकल्प लिया।
@Sept. 29, 2023, 1:18 p.m.