प्रान्त प्रमुख आरती आयाम गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रान्त के एडवोकेट अनुराग जी ने बताया कि गंगा समग्र अवध प्रान्त लखनऊ इकाई द्वारा संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा 24 सितंबर को घोषित विश्व नदी दिवस के अवसर पर लखनऊ में गोमती के तट पर स्थित विभिन्न घाटो की सफाई की गई लखनऊ में स्थित कुड़िया घाट पर आरती व गोष्ठी कर जनमानस को अपनी नदियों के प्रति मातृत्व भाव रखने का आव्हान किया गया। इस कार्यक्रम में महानगर के सभी लोग पांच पांच दीपक लेकर आए थे उन लोगों ने दीपक जलाकर गंगा गोमती माता को स्वच्छ रखने हेतु गंगा समग्र से जुड़कर कार्य करने का संकल्प लिया।
लखनऊ में गोमती तट पर स्थित रिवर फ्रंट पर मासिक आरती सफाई का कार्यक्रम अनवरत जारी रहेगा। विश्व नदी दिवस के अवसर पर समाज के प्रबुद्ध जनों को गंगा जी का चित्र अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया कार्यक्रम के आयोजक प्रांत में आरती आयाम प्रमुख गोमती भाग के संयोजक अनुराग पांडे जी आए हुए अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रातः गोमती सफाई अपरान्ह में रंगोली प्रतियोगिता, शाम को संगीतमय सुंदरकांड तथा भजन संध्या से हुआ.
कार्यक्रम में मातृशक्ति के साथ अन्य प्रबुद्ध लोगों व मुख्य अतिथि डॉ विवेक तांगड़ी जी, काली जी के महंत स्वामी हंसानन्द जी महाराज, पंडित कृष्णा शर्मा प्रांत संयोजक तीर्थराज, संगठन मंत्री लालजी भाई, गंगा सेविका आयाम प्रमुख डॉ दिव्या पांडे प्रांतीय संपर्क प्रमुख गंगा सेविका, श्रीमती श्वेता सिंह, सहायक नदी आयाम के प्रमुख उमेश द्विवेदी, वृक्षारोपण आयाम के प्रमुख संजीव श्रीवास्तव, गंगा सेविका आयाम सह-संयोजक सोनी सिंह, प्रांतीय कार्यकारिणी सदस्य मनीष सिंह, संयोजक दक्षिण लखनऊ रुद्र देव जी, संयोजक पश्चिम लखनऊ सनी साहू जी, जल निकासी आयाम गंगा सेविका की प्रमुख लता बंसल जी स्वास्थ्य आयाम सेविका की, प्रमुख प्रेम सुता जी, गोमती भाग के सह संयोजक दिनेश शुक्ला जी महात्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंकज मिश्रा जी, ब्राइट कैरियर स्कूल की विनीता त्रिपाठी जी, कुटीर उद्योग खादी ग्रामोद्योग विभाग अपर निदेशक एस के पांडे जी, आई बी के पूर्व अधिकारी श्री एस पांडे जी, सामाजिक सद्भाव उत्तर भाग लखनऊ के संयोजक श्री सुधीर पांडे जी, श्री श्रवण बाजपेई जी, विश्व हिंदू परिषद के नगर अध्यक्ष केशव नगर श्री सुनील मिश्रा जी, बजरंग दल संयोजक केसवनगर सहित बड़ी संख्या में भक्तगण उपस्थित रहे।