युवा ब्राह्मण नेता हिमांशु
मिश्रा ने बताया कि आज फिर गंगा समग्र अवध प्रांत के सहसंयोजक आरती आयाम के
प्रांतीय प्रमुख एडवोकेट अनुराग पांडेय पार्षद जी से उनके आवास पर स्नेहिल मुलाकात
किया एवं महाकुंभ पर चर्चा हुई एडवोकेट अनुराग पांडेय जी ने बताया कि प्रयागराज मे
होने जा रहे महाकुंभ मेले मे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखा गंगा समग्र की ओर से
एक शिविर कैंप लगाया जा रहा है.
इसमे लोगो के रहने खाने की
व्यवस्था होगी अवध प्रांत के सहसंयोजक अनुराग पांडेय पार्षद जी बताते है कि कई साल
से हम गंगा समग्र शिविर लगा रहे है इसमे प्रतिदिन हवन पूजन प्रसाद वितरण के साथ भंडारा कराते है जब तक
महाकुंभ चलता है तब तक प्रतिदिन भंडारा होता है हमारे यहां प्रतिदिन हजारो भक्त
प्रसाद ग्रहण करते है इसके अलावा राहत शिविर कैंप मे भक्तो के रहने की व्यवस्था
होती है.
जरूरत मंद लोगो को कंबल
बांटे जाते है धार्मिक जनजागरण आयोजन मे संगोष्ठी कथा प्रवचन राम कथा व भजन संध्या
होते है इसका मुख्य उद्देश्य महाकुंभ मे आने वाले भक्तों को सुविधा देना है हमारी
संस्था गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पूरे देश मे कार्य करती है यह शिविर
महाकुंभ के शुरू होते ही लग जाता है एवं समापन तक चलता रहता है.