महाकुंभ में गंगा समग्र के
द्वारा लगाए जाने वाले शिविर भंडारा व नेत्र शिविर की तैयारी हेतु गंगा समग्र लखनऊ पश्चिम की बैठक गंगा समग्र के प्रांतीय सह संयोजक श्री
अनुराग पांडेय जी के कार्यालय ठाकुरगंज में संपन्न हुई.
अवध प्रांत के सहसंयोजक
अनुराग पांडेय पार्षद जी बताते है कि कई साल से हम गंगा समग्र शिविर लगा रहे है
इसमे प्रतिदिन हवन पूजन प्रसाद वितरण के साथ
भंडारा कराते है जब तक महाकुंभ चलता है तब तक प्रतिदिन भंडारा होता है हमारे यहां
प्रतिदिन हजारो भक्त प्रसाद ग्रहण करते है इसके अलावा राहत शिविर कैंप मे भक्तो के
रहने की व्यवस्था होती है.
बता दे कि इसमे लोगो के
रहने खाने की व्यवस्था होगी जरूरत मंद लोगो को कंबल बांटे जाते है धार्मिक जनजागरण
आयोजन मे संगोष्ठी कथा प्रवचन राम कथा व भजन संध्या होते है इसका मुख्य उद्देश्य
महाकुंभ मे आने वाले भक्तों को सुविधा देना है हमारी संस्था गंगा समग्र राष्ट्रीय
स्वयंसेवक संघ पूरे देश मे कार्य करती है यह शिविर महाकुंभ के शुरू होते ही लग
जाता है एवं समापन तक चलता रहता है.
आयोजित बैठक में सह संयोजक श्री अनुराग पांडेय जी पश्चिम की पालक अधिकारी श्री मती श्वेता सिंह, जल निकास आयाम के प्रमुख श्री गौरव दीक्षित, लखनऊ पश्चिम के सह संयोजक श्री प्रेम सागर तिवारी जी, श्री अजय शर्मा जी, श्री उदय वीर सिंह जी, श्री गोपाल नारायण शुक्ला जी, श्री कृष्णा शंकर शुक्ला जी, श्री कौशल अवस्थी जी, श्री आकाश सोनी जी, श्री अंकित पांडे जी, श्री विनोद पांडे जी, श्री आकाश द्विवेदी जी, श्री गुड्डू पांडेय जी आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे.