राजधानी लखनऊ के पूर्व पार्षद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य एवं गंगा समग्र अवध के प्रांतीय सह संयोजक अनुराग पांडेय ने बताया कि गंगा समग्र अवध प्रान्त के राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामशीष जी का आगमन फैज्जुलागंज श्री देव देवेश्वर मंदिर पर हुआ जहां माँ गंगा की अविरलता एवं निर्मलता पर चर्चा करते हुए प्रयागराज में महाकुंभ में राष्ट्रीय कार्यकर्ता समागम पर भी चर्चा हुई. श्री रामशीष जी ने माँ गंगा की अविरलता हेतु सभी सहायक नदियों की अविरलता व निर्मलता पर बल देते हुए माँ गंगा के जल की विशेषता का भी वर्णन किया.
बताते चले कि भारत की सबसे महत्वपूर्ण और पवित्र नदियों में से एक है. गंगा को हिंदू धर्म में माता और देवी के रूप में पूजा जाता है जिसका धार्मिक, सांस्कृतिक और ऐतिहासिक महत्व अपार है. गंगा केवल एक नदी नहीं है, बल्कि यह भारत की सभ्यता और संस्कृति का एक अभिन्न हिस्सा है. इसका स्रोत उत्तराखंड के गंगोत्री हिमनद के गोमुख से शुरू होकर बंगाल की खाड़ी के सुंदरवन तक जाता है, जहां यह विशाल भू-भाग को सींचती है और लाखों लोगों की जलापूर्ति का माध्यम बनती है.
उक्त अवसर पर गंगा समग्र के प्रांतीय संगठन मंत्री श्री लाल जी भाई, प्रांतीय सह संयोजक श्री अनुराग पांडेय लखनऊ, उत्तर ज़िला के सह संयोजक श्री अरविन्द पांडेय जी, श्री सुरेन्द्र पांडेय एडवोकेट, श्री प्रवेश तिवारी जी , तुषार जी , सतेन्द्र जी , अरुण जी ,श्री विकास मौर्य, दलवीर सिंह खत्री जी , नवनीत जी, विनीत जी आदि स्वयं सेवक उपस्थित रहे.