गंगा समग्र अवध प्रांत के सह संयोजक श्री अनुराग पांडेय जी ने बताया कि आज माँ गोमती की भौगोलिक स्थिति पर लखनऊ यूनिवर्सिटी से डाक्टरेट करने वाली प्रथम स्कालर व भूगोल विज्ञान पर कई महत्वपूर्ण पुस्तकों व माँ गोमती पर महत्वपूर्ण स्वलिखित शोध पत्रों को प्रकाशित करने वाली नेशनल पी. जी. कॉलेज की अद्भुत, प्रतिभावान, सहायक प्रोफेसर डॉ. ऋतु जैन जी व भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष माँ गोमती के प्रति अगाध श्रद्धावान मूर्धन्य विद्वान, ज़मीनी स्तर पर कार्य करने के लिए जाने जाने वाले प्रोफ़ेसर पी. के. सिंह जी से मुलाकात हुई और इस विशेष उपस्थिति में माँ गोमती के विषय में विस्तार से चर्चा हुई.
जिसमें माँ गोमती की दशा को ठीक करने पर अनेक विचार आए साथ ही सहायक नदी कुकरैल व बेंता के रीचार्जिंग सिस्टम पर भी चर्चा हुई. दोनों ही विद्वजनों को गंगा समग्र पत्रिका भेट की. उन्होंने श्री गणेश जी की प्रतिमा देकर हमे सम्मानित किया.