लखनऊ ठाकुरगंज क्षेत्र से पूर्व पार्षद भाजपा नेता एवं अधिवक्ता अनुराग पांडेय ने, उत्तर प्रदेश के उद्योग व्यापार मंडल राष्ट्रीय अध्यक्ष संदीप बंसल से उनके आवास स्थान पर जाकर उनसे शिष्टाचार भेंट की और सामाजिक हितों के महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की। वहीं समाज के अन्य कार्यकर्त्ता भी शामिल रहे.
बताते चले कि, संदीप बंसल एक भारतीय राजनीतिज्ञ, सामाजिक कार्यकर्ता और एक व्यवसायी हैं. वह अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. वे व्यापार मंडल के अध्यक्ष, व्यापार कर सुविधा समिति एवं व्यापार कर सलाहकार समिति तथा व्यापारियों की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार द्वारा गठित विभिन्न सरकारी समितियों के सदस्य रहे हैं. उन्होंने 1975 में सात साल की उम्र में ही आरएसएस के सदस्यता ग्रहण ली थी. वे 1990 में लखनऊ युवा उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त हुए। 1993 में व्यापारिक समाज में युवा नेतृत्व विकसित करने के लिए उन्होंने यूपी युवा उद्योग व्यापार मंडल के नाम से एक व्यापारिक संगठन का गठन किया और इसके अध्यक्ष चुने गये.
गौरतलब है कि 2001 में संदीप बंसल ने, राष्ट्रीय स्तर पर व्यापारियों को एकजुट करने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल का गठन किया. उन्होंने क्रमशः दिसंबर 2013 से मई 2014 और अप्रैल 2015 से अप्रैल 2017 तक उत्तर प्रदेश सरकार में दो बार राज्य मंत्री के रूप में भी कार्य किया. 2011 से 2017 इन वर्षों में व्यापारी जागरण यात्राओं के माध्यम से व्यापारियों के बारे में जनता के बीच जागरूकता की शुरुआत हुई, हर साल 3 सितंबर को व्यापारी दिवस मनाया जाता है, जिसमे व्यापारी विरोधी नीतियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया जाता है.