प्राप्त जानकारी के अनुसार, यह कार्यक्रम प्रमुख रूप से बालिकाओं की शिक्षा जागरूकता हेतु चलाया गया। जिसका शुभारंभ विधिवत रूप से अधिवक्ता अनुराग पांडेय ने फीता काटकर उद्घाटन करते हुए, किया। इसके उपरांत आयोजक समिति के छात्र छात्राओं ने उन्हें फूल माला पहनाकर, अंगवस्त्र से सम्मानित किया। इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य बेटियो को निः शुल्क योजना के साथ समय पर विद्यालय पहुंचाना है। इस वाहन की विशेषता है कि यह 4 घंटे में फुल चार्ज होकर 120 किलोमीटर की दूरी तय करेगा।
बताते चलें कि इस अवसर पर अनुराग पांडेय ने ई रिक्शा की उपयोगिता को बताते हुए,कहा की इस चालक वाहन से महिलाओं को काफी फायदा होगा। आज़ के समय में प्रदूषण एक बड़ा कारण बन गया है। ऐसे में ई रिक्शा से प्रदूषण नही फैलता है। उन्होंने यह भी कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि बेटियो के लिए चलने वाले इन वाहनों का उद्घाटन करने का आज मुझे यह अवसर प्राप्त हुआ है। वहीं इस विशेष मौके पर उनके साथ कई सामाजिक कार्यकर्ता एवं अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।