बीते दिवस जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा मुखर्जी के बलिदान दिवस पर पूर्व पार्षद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक से के सदस्य अधिवक्ता अनुराग पांडेय ने लखनऊ के ठाकुरगंज में स्थित अपने निजी कार्यालय में उनके श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। जहां इस दौरान कार्यक्रम में उन्होंने अर्कवंशी समाज के दिग्गज नेताओं को भी आमंत्रित किया।
गौरतलब है कि आयोजित कार्यक्रम के दौरान उन्होंने सबसे पहले डॉ. श्यामा मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। इसके उपरांत उन्होंने अर्कवंशी समाज के भाजपा प्रदेश महासचिव बड़े नेता डॉ. मनोज सिंह, पंकज सिंह, कृष्ण पाल सिंह, सुरेंद्र अर्कवंशी का पुष्पों की माला पहनाकर अंगवस्त्र के साथ सम्मानित करते हुए, बाबा भोलेनाथ का स्म्रतिचिन्ह देकर स्वागत किया।
बताते चलें कि इस दौरान उन्होंने डॉ. श्यामा मुखर्जी के बलिदान पर चर्चा करके हुए, वरिष्ठ नेताओ के समक्ष कहा कि आज भाजपा जिस रूप में है वो मूल जनसंघ के रूप में सबके सामने है। वहीं उन्होंने बताया कि आरएसएस के सहयोग से ही डॉ. श्यामा मुखर्जी ने जनसंघ की स्थापना की थी। जो की आज पूरे विश्व में प्रख्यात हो चुका है। वहीं श्रद्धांजलि के कार्यक्रम के इस विशेष मौके पर, अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ सभी वरिष्ठ नेता एवं अन्य भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति मौजूद रही।