सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बृहत अभियान में जलकुंभी से पटे गऊघाट पर अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ कार्यकर्ताओ द्वारा श्रमदान कर नदी में उतर कर सफाई की। इसके उपरांत उन्होंने मां गोमती का सफाई अभियान अनवरत चलाते रहने का आवाहन किया। इसके बाद उन्होंने कार्यक्रम में, बढ़-चढ़कर भागीदारी निभाते हुए, गऊ घाट को स्वच्छ बनाने की अपील की।
बताते चलें कि इस अवसर पर गोमती भाग के संयोजक अनुराग पांडेय ने सभी को संबोधित करते हुए, कहा कि जिस प्रकार से जीवनदायिनी मां गोमती की दुर्दशा हो रही है इसमें नागरिक व प्रशासन दोनो को विशेष रूप से ध्यान देना होगा। मां गोमती का जल स्पर्श करने योग्य नहीं रह गया है। अतः इस ओर प्रशासन को विशेष ध्यान देना चाहिए। वहीं उन्होंने नागरिकों से यह भी कहा कि उन्हें भी निकल कर मां गोमती की अविरलता व निर्मलता को बनाए रखने में सहयोग प्रदान करना होगा।
वहीं इस दौरान उन्होंने आयोजित कार्यक्रम में यह भी कहा कि यदि हम सभी अपने हिस्से की जिम्मेदारी निभाते है तो कही न कही मां गोमती को अविरल और निर्मल करने में हमारा योगदान इतिहास में दर्ज हो जाएगा। वहीं इस सफाई अभियान में अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ लेते हुए हनुमान मंदिर के महंत डॉ. विवेक तांगड़ी, आयाम के प्रांतीय प्रमुख गौरव दीक्षित, गंगा सेविका आयाम की प्रांतीय सह प्रमुख सोनी सिंह, सुबोध श्रीवास्तव, गंगा वाहिनी आयाम के प्रमुख चंडी सिंह, जिला प्रमुख अंकित दीक्षित, अर्पित शुक्ला, वीरेंद्र शुक्ला, कौशल अवस्थी, सुरेंद्र पांडेय सहित ख्वाजा मोईनुद्दीन भाष विद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्रों ने डॉ. अभय कृष्ण के नेतृत्व में एवं सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी उपस्थित होकर अपना योगदान प्रदान किया।