प्रान्त प्रमुख आरती आयाम गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रान्त के नेता अनुराग पाण्डेय जी ने बताया कि ठाकुरगंज में चढ़ा भगवा रंग एक शाम श्री राम लला के नाम की गयी भोजपुरी गायक संतोष राय जी को कार्यक्रम में बुलाया गया उनके शानदार भजन और गीत सुनकर सभी श्रोतागण मंत्रमुग्ध हो गये. राम भक्तों का सम्मान किया गया.
उक्त अवसर पर गंगा समग्र अवध प्रान्त के संगठन मंत्री राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रचारक श्री लाल जी भाई ने अपना पाथेय भी रखा सभी उपस्थित जनों ने भगवान श्री राम लला की आरती की प्रसाद का वितरण हुआ आतिशबाजी का शानदार आयोजन हुआ सभी आगंतुकों को आशीर्वाद देने के लिए कोटि कोटि आभार व्यक्त किया व संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया.
बताते चले कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने लोगों से यह भी अपील की है कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं. उन्होंने कहा, "ये ऐतिहासिक क्षण भाग्य से हम सभी के जीवन में आया है. इस मौके पर सभी 140 करोड़ देशवासी 22 जनवरी को अपने घरों में श्रीराम ज्योति जलाएं और दीपावली मनाएं.