लखनऊ में बड़े मंगल पर हनुमान जी की विशेष पूजा अर्चना और भंडारा करने की प्राचीन परंपरा है। वहीं पुराणों के अनुसार, ज्येष्ठ माह के सभी मंगलवार बड़े कल्याणकारी और दिव्य हैं। इसी उपलक्ष्य में, पूर्व पार्षद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य अधिवक्ता अनुराग पांडेय तीर्थ राज श्री नैमिषारण्य में पहुंचे। जहां उन्होंने चक्रतीर्थ श्री हनुमान गढ़ी एवं ललिता माता के दिव्य दर्शन प्राप्त किए।
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार, इस दौरान उन्होंने हनुमान जी की भव्य महाआरती में नमन करते हुए, उनसे आशीर्वाद लिया। जिसमें उन्होंने भगवान से अपने सभी परिजनों के लिए सुख सौभाग्य की प्रार्थना की।
बताते चलें कि इस मौके पर भाजपा की चुनावी विजय के संबोधन में उन्होंने कहा कि आज जन आकांक्षाओं की यह विजय जन सेवा विकसित भारत के हमारे संकल्प को नवीन ऊर्जा व सामर्थ्य प्रदान करने वाली है। इस दौरान उन्होंने भगवान से कामना करते हुए, यह कहा कि अजीज अंजनीसुत सभी का कल्याण करे। वहीं उन्होंने मंदिर में "ॐ हनुमते नमः" मंत्र का जाप भी किया। इसके उपरांत उन्होंने "जय श्री राम" एवं "जय हनुमान" के नारे भी लगाए।
वहीं दर्शन प्राप्ति के इस विशेष मौके पर, अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री ललित कपूर, लखनऊ सामाजिक सद्भाव मंच के जिला संयोजक सुधीर पांडेय, लखनऊ उत्तर के जिला सह संयोजक अरविंद पांडेय के साथ भाजपा पार्टी के तमाम कार्यकर्ता एवं अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओ की उपस्थिति विद्यमान रही।