प्रान्त प्रमुख आरती आयाम गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रान्त लखनऊ के नेता अनुराग पाण्डेय जी ने बताया कि आज मेरे कार्यालय पर उज्ज्वला गैस का वितरण किया गया जिसने 50 से अधिक लाभार्थियों को गैस चूल्हा सिलेंडर पाइप रेगुलेटर आदि निःशुल्क वितरण किया गया सभी लाभार्थियों ने मोदी जी को धन्यवाद दिया।
सभी को संबोधित करते हुए अनुराग पांडेय ने कहा कि पूरे देश में कोई नेता हमारी माताओं बहनों की समस्या नहीं देख रहा था उनके फेफड़े ख़राब हो रहे थे ऐसे में मोदी जी ने इनकी समस्याओं को समझा एक महत्वाकांक्षी स्वप्निल योजना उज्ज्वला के माध्यम से करोड़ों माताओं बहनों की आँखों में चमक पैदा कर दी अब उनका स्वास्थ्य और समय दोनो ही बच रहा है।
उक्त अवसर पर श्री सतीश द्विवेदी, श्री प्रेम सागर तिवारी, श्री अमरीश वर्मा, श्री अभय पंडित, श्री रजत तिवारी, श्री मीनू गुप्ता, श्री संजय शुक्ला, श्री विशाल सोनकर, श्री योगेश जायसवाल, श्री अमित गुप्ता, श्री महेन्द्र द्विवेदी, श्री राम जी भाई आदि उपस्थित रहे।