“राम राज बैठे त्रैलोका, हर्षित भए गए सब सोका.”
प्रान्त प्रमुख आरती आयाम गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रान्त के नेता अनुराग जी अपने मित्रगण संग अयोध्या के निर्माण कार्य व भगवान के विग्रह दर्शन के लिए पहुंचे वहां का अद्भुत दृश्य देखकर जो उनके मन में भाव प्रकट हुए वह उन्होंने साझा किया.
श्री अयोध्या धाम में भगवान श्री राम लला जी, श्री लक्ष्मण लाल जी, श्री भरत और शत्रुघ्न लाल जी के साक्षात दर्शन प्राप्त हुए विराजित विग्रहों के समक्ष जीवन का महत्वपूर्ण चित्रण हुआ नव निर्मित हो रहे श्री राम मंदिर के निर्माण कार्य और श्री अयोध्या जी में चारों ओर हर्षोल्लास का भाव देखकर ऐसा लगता है मानो जैसे श्री राम जी का वनवास समाप्त हो रहा है पूरा नगर आज सज रहा है सब बस श्री राम के आने की प्रतीक्षा कर रहे है हम सभी आनंद में सराबोर हो श्री राम जी के बारात में सम्मिलित हुए। श्री रामरस में डूबा हुआ हर क्षण जीवंत था आह्लादित करने वाला था। ईश्वर ने बहुत सुखद अवसर प्रदान किया इस अवसर पर मेरे पिता जी की बहुत याद आयी राजनीति में श्री राम जी मर्यादा का पाथ उन्होंने मुझे पढ़ाया।
श्री अयोध्या धाम दर्शन में श्री आनंद रस्तोगी जी, आज की खबर के प्रबंधक, न्यूज़ इंडिया के संपादक श्री चंद्र सेन वर्मा जी, श्री दीपू खत्री जी, अधिवक्ता श्री त्रिपाठी जी, श्री दीपक जी, श्री विक्की जी आदि सम्मिलित हुए।
जय श्री राम!