श्री कल्याण गिरि मंदिर ठाकुरगंज में श्री महाशिवरात्रि के अवसर पर होने वाली श्री शिव महापुराण आज प्रातः कलश यात्रा के साथ ही प्रारंभ हो गई. श्री महंत महावीर गिरि जी के समाज कल्याण व सनातन धर्म के उत्थान के संकल्प के साथ निकली इस यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओ ने भागीदारी की अपने सर पर कलश धारण किए हुए सैकड़ो महिलाओं ने मंदिर से बालागंज पुनः ठाकुरगंज होते हुए कोणेश्वर मंदिर तक व पुनः मंदिर तक लगभग 6 किलोमीटर तक नंगे पैर पैदल चलकर समाज कल्याण के भाव से कलश यात्रा में भाग लिया।
इनके साथ बड़ी मात्र में श्रद्धालु जन उपस्थित रहे।कार्यक्रम की व्यवस्था से जुड़े गंगा समग्र के प्रान्तीय सह संयोजक अनुराग पांडेय ने बताया कि युवाओ के हाथ में डमरू थे जो अद्भुत ध्वनि कर वातावरण को भक्तिमय कर रहे थे डी जे के भजनों पर बड़ी संख्या में महिलाओं व युवाओं ने उत्साह पूर्वक नृत्य किया.
इस यात्रा में मुख्य रूप से श्री गणेश दत्त शुक्ला, श्री अमिताभ पांडे, श्री एस के मिश्रा, श्री संजय शुक्ला, श्री दीपक त्रिपाठी, श्री आदित्य शुक्ला, श्री पंकज शुक्ला, एडवोकेट ललित दीक्षित, श्री दिलीप पांडेय, श्री राजेंद्र शुक्ला, श्री विजय सिंह, श्री अर्पित शुक्ल, श्री सतीश द्विवेदी, श्री उमेश पांडेय, श्री अमरीश वर्मा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थिति रहे.