लखनऊ उत्तर प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के नेता, कौशल अवस्थी के निजी आवास स्थान पर होली मिलन कार्यक्रम आयोजित हुआ. जिसमे लखनऊ के पूर्व पार्षद भाजपा वरिष्ठ नेता, अधिवक्ता अनुराग पांडेय जी ने उनसे जाकर शिष्टाचार भेंट की. तत्पश्चात उन्होंने कौशल अवस्थी को अपना आशीर्वाद एवं राजनीतिक सफलताओं के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया. वह बीजेपी के किसान मोर्चा से जुड़े हुए है. वर्तमान में, वे पश्चिमी मंडल 2 के मंडल महामंत्री एवं ब्राह्मण अभिनय के मंडल अध्यक्ष पद पर भी कार्यरत है. वहीं इस कार्यक्रम में अन्य भाजपा कार्यकर्ता, जन प्रतिनिधि भी सम्मिलित हुए.
बताते चले कि इस अवसर पर उन्होंने, अनुराग पांडेय जी का स्वागत गुलाल और अंगवस्त्र से किया. उसके बाद एक- दूसरे को गुलाल लगाकर व गले लगकर होली की बधाई दी. सभी ने गुझिया, ठंडाई और चाट जैसे पारम्परिक भोजन का आनंद लिया. वहां उपस्थित सभी मेहमान होली के गीतों और भजनों में झूम उठे.अनुराग पांडेय जी ने कार्यक्रम में अभिवादन करते हुए कहा, कि "मै सभी को भाजपा पार्टी की ओर से होली की हार्दिक शुभकामनाएं देता हूँ. होली के इस अवसर पर सभी में शांति, आपस में भाईचारे एवं प्रेम का विकास हो."