बीते दिवस लखनऊ के पूर्व पार्षद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य अधिवक्ता अनुराग पांडेय तपती धूप में भी उत्तराखंड राज्य के अल्मोड़ा जिले में स्थित श्री जगन्नाथ धाम मंदिर पहुंचे। जहां इस दौरान उन्होंने मंदिर से 12 किलोमीटर ऊंचाई में पहाड़ों पर देवदार जंगलों के बीच कसौली गांव में श्री कैलाश मंदिर के दर्शन प्राप्त किए। इस मौके पर, उन्होंने भगवान से अपनी भविष्य में राजनैतिक सफलताओं के लिए आशीर्वाद भी मांगा।
सूत्रों से ज्ञात जानकारी के मुताबिक, जगन्नाथ धाम एक विशाल मंदिर है यह उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले के जटा गंगा के तट पर देवदार के जंगल से घिरा हुआ 1870 मीटर की ऊंचाई पर स्थित है। वहीं हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, जागेश्वर धाम की मान्यता है कि भगवान शिव और सप्त ऋषियों ने यहां तपस्या की जिससे यह स्थान इतना शक्तिशाली हो गया की यहां पर श्रद्धालु जो भी नैतिक इच्छा मांगते है वो पूरी हो जाती है। वहीं यह मंदिर देवी देवताओं की प्रतिमाओं से अलंकृत है।
बताते चलें कि दर्शन प्राप्ति के पश्चात अपने अनुभवों के द्वारा अधिवक्ता अनुराग पांडेय ने बताया कि जगन्नाथ धाम की मान्यता जन जन के ह्रदय में विद्यमान है वही कुछ दूरी पर स्थित कसौली गांव के श्री कैलाश मंदिर में जहां भोलेनाथ के चरण है लोगो की विख्यात मान्यता है कि यह वही स्थान है जहां से महादेव ने छलांग लगाकर कैलाश पर्वत पर अपने पदार्पण किए। वहीं इस मौके पर उनके साथ उनके परिजन एवं पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।