लखनऊ के ठाकुरगंज स्थित श्री कल्याणगिरी मंदिर में चल रही सात दिवसीय श्रीकृष्ण लीला में शनिवार रविवार की मध्य रात्रि को तृतीय दिवस भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का भव्य मंचन किया गया। इस पावन प्रसंग को देखने के लिए भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।
रात्रि 12 बजे जैसे ही श्रीकृष्ण जन्म प्रसंग का प्रदर्शन मंच पर हुआ, पूरा मंदिर परिसर “नंद के आनंद भयो, जय कन्हैया लाल की” के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर भक्तों ने नृत्य और भजन-कीर्तन के माध्यम से अपनी श्रद्धा व्यक्त की। सभी श्रद्धालु झूमते-गाते हुए भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव में शामिल हुए और आनंदमग्न हो उठे।
श्रीकृष्ण जन्म के मंचन ने भक्तों को भावविभोर कर दिया। लीला के कलाकारों ने सातों जन्मों का मार्मिक वर्णन प्रस्तुत किया और उसके बाद भगवान श्रीकृष्ण के जन्म का दृश्य अत्यंत आकर्षक ढंग से मंचित किया। पूरे परिसर में भक्ति और उल्लास का अद्भुत वातावरण रहा। मंदिर प्रांगण में लगाए गए झांकियों, रोशनी और सजावट ने दृश्य को और भी मनोहारी बना दिया। इस अवसर पर उपस्थित साधु-संतों एवं समाज के प्रबुद्ध जनों ने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी शिक्षाओं को अपनाने का आह्वान किया।