परशुराम जी जन्मोत्सव के उन्नीसवे समारोह के अंतर्गत आचार्य द्रोण विचार संस्थान के द्वारा श्री परशुराम जी मंदिर ठाकुरगंज में आज परशुराम जन्मोत्सव पर भगवान परशुराम जी के पूजन अर्चन से शुरू हुआ. आज प्रातः विशाल हवन पूजन का कार्यक्रम हुआ जिसमे पूज्य व्यास डॉ योगेश व्यास, पंडित पंकज तिवारी के द्वारा विधि विधान से पूजन करवाया गया जिसके बाद बृहत हवन एवं विशाल भण्डारे का आयोजन सम्पन किया गया.
भंडारे का शुभारम्भ सैकड़ो साधु संतो एवं कन्याओ के प्रसादी एवं दक्षिणा से शुरू होकर देर रात तक हजारों भक्तो द्वारा ग्रहण किया गया. ज्ञात हो, श्रीमद भागवत कथा ज्ञान यज्ञ के सप्तम दिन उपरांत आज ये विशाल आयोजन संयोजक अनुराग पाण्डेय पूर्व पार्षद ठाकुरगंज द्वारा किया गया.
आज के आयोजन मे बाबा पवन दास, साधू संत थानापति, विजय दीक्षित संरक्षक, नव संवत्सर समारोह समिति राजेंद्र शुक्ला, पूर्व अध्यक्ष लखनऊ बार राहुल राज रस्तोगी, उपाध्यक्ष भाजपा अवध क्षेत्र एडवोकेट, ललित मिश्रा, शिव कुमार पांडेय, लाल जी प्रसाद पांडेय, एडवोकेट राज किशोर त्रिपाठी गौरव शुक्ला एडवोकेट, निर्देश कुमार दीक्षित, सौरभ मिश्रा, अंकित पांडेय, राम बाबू मिश्रा, संजय तिवारी, पंकज शुक्ला, अंशु श्रीवास्तव, दीपक द्विवेदी, अमन निगम सह प्रमुख वृक्षारोपण आयाम गंगा समग्र अवध प्रांत श्वेता सिंह, सह प्रमुख प्रचार आयाम गंगा समग्र अवध प्रांत का विशेष आगमन हुआ.