प्रान्त प्रमुख आरती आयाम गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रान्त के नेता अनुराग पाण्डेय जी ने बताया कि आयोजित श्री परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) के कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ. कार्यक्रम में महर्षि दधीचि सम्मान से सम्मानित किया गया.
बताते चले कि राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) का गठन 2018 में हुआ था. राजधानी लखनऊ के विश्वश्वरैया सभागार में आयोजित विशाल ब्राह्मण महाकुंभ में राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) ने यह मांग की है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहे.उन्होंने कहा कि ब्राह्मण समाज का देश में महत्वपूर्ण योगदान रहा है. कार्यक्रम में राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) ने भगवान परशुराम की जयंती पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने व शहीद चंद्रशेखर को भारत रत्न देने की मांग की है. इसके साथ ही सवर्ण आयोग बनाने, EWS को 10 से बढ़ाकर 20% करने व भारत को हिन्दू राष्ट्र घोषित करने की मांग उठाई है.
राष्ट्रीय परशुराम सेना (ब्रह्मवाहिनी) के दिल्ली प्रदेश प्रभारी मुकेश शर्मा ने संगठन के बारे में विस्तार से बताया. उन्होंने कहा कि ब्राह्मण को आज हर समाज के द्वारा अपमानित करने का कार्य किया जा रहा हैं. हमारे समाज का भारत के निर्माण में सबसे बड़ी भूमिका रही है. जब- जब भारत में धार्मिक संकट हुआ, तब- तब ब्राह्मण समाज ने आगे आकर सनातन धर्म को बचाने का कार्य किया. लेकिन आज तक हर तरफ से ब्राह्मण समाज पर आक्रमण करने की कोशिश की जा रही है. ब्राह्मण समाज का इतिहास बहुत गौरवशाली रहा है. हज़ारों वर्ष के इतिहास में ब्राह्मण हर समय सनातन धर्म की स्थापना में महत्वपूर्ण योगदान दिया, लेकिन आज सामाजिक, आर्थिक और राजनीतिक रूप से पिछड़ता जा रहा है. उन्होंने कहा कि हम सबको एक होकर अपने आने वाले भविष्य को गति देने के लिए कार्य करने की जरूरत है.