सत्य, करुणा, तप और सुचिता का सम्मिलित स्वरुप है माँ गंगा- श्री रामशीष जी राष्ट्रीय संगठन मंत्री गंगा समग्र
प्रान्त प्रमुख आरती आयाम गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रान्त के नेता अनुराग पाण्डेय जी ने बताया कि गंगा समग्र का राष्ट्रीय कार्यकर्ता संगम गोरक्ष प्रांत गोरखपुर में संपन्न हुआ. अवध प्रांत का वार्षिक व्रत रख गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल महामहिम शिव प्रसाद शुक्ला जी उपस्थित रहे. कार्यक्रम की अध्यक्षता राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अमरेन्द्र सिंह लल्लू बाबू द्वारा की गई व विशिष्ट अतिथि गोरक्ष प्रान्त के संघ चालक श्री महेंद्र अग्रवाल जी रहे व संचालन डॉक्टर आशीष गौतम राष्ट्रीय महामंत्री जी द्वारा किया है. द्वितीय दिवस मुख्य अतिथि के रूप में गोरक्ष प्रान्त राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ केप्रान्त प्रचारक श्री सुभाष जी उपस्थित रहे. संचालन श्री ललित कपूर जी राष्ट्रीय संयुक्त महामंत्री जी द्वारा किया गया.
उपस्थित गंगा सेवको को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामशीष जी ने संगठन निर्माण के सूत्र वाक्य दिये उन्होंने कहा अहम त्यागकर वयम का भाव लाइए. विकल्प नहीं बल्कि संकल्प पर काम करिए. गीता में श्री कृष्ण जी ने अर्जुन को बताया कि जिस व्यक्ति से समाज का कोई व्यक्ति क्रोधित या दुखित नहीं होता वही मेरा प्रिय पुत्र है जब कई व्यक्ति एक साथ इकट्ठा होते है, रहते है, एक साथ लक्ष्य प्राप्ति के लिये कार्य करते है तो सफलता अवश्य मिलती है.