राजधानी लखनऊ के पूर्व पार्षद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य एवं गंगा समग्र अवध के प्रांतीय सह संयोजक अनुराग पांडेय जी ने बताया कि गंगा समग्र अवध प्रान्त की प्रान्तीय कार्यकारिणी व ज़िला संयोजक की बैठक आज बाराबंकी में संपन्न हुई। जहाँ राष्ट्रीय संगठन मंत्री आदरणीय श्री रामशीष जी का पाथेय प्राप्त हुआ।
गौरवान्वित है कि इस अवसर पर गंगा समग्र के कार्यकर्ताओ ने अंगवस्त्र से सम्मानित करते हुए उनका स्वागत किया। इसके उपरांत उन्होंने बैठक में कहा कि गंगा और दूसरे जल तीर्थो को ठीक करने के लिए आवश्यक है की नदियों की सफाई कर उन्हे साफ एवं स्वच्छ बनाया जाए। गंगा समग्र की कार्य पद्धति त्रिस्तरीय है। इसके रचनात्मक कार्य, सांगठनिक और जनजागरण शामिल है। इस दौरान उन्होंने कार्यकर्ताओं एवं जनमानस को गंगा और विभिन्न जल तीर्थो के प्रति समाज की भूमिका को समझाया। इसके उपरांत उन्होंने महिलाओं और युवाओं को गंगा कार्य से जोड़ने के लिए गंगा वाहिनी एवं गंगा सेविका आयाम को और सुदृढ़ बनाने पर बल दिया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने नदियों के सामाजिक, आर्थिक और सांस्कृतिक महत्व को आमजन तक पहुंचाया।
बताते चलें कि इस दौरान उन्होंने आव्हान किया कि गंगा के किनारे के गावों में तालाबों का सुदृढ़ तंत्र विकसित करना चाहिए। जिससे पर्यावरण की स्थिति तो सुधरेगी ही, जैविक चक्र भी बेहतर होगा। इससे गंगा प्रवाह को अविरल एवं निर्मल करने में मदद मिलेगी। इसके पश्चात उन्होंने जैविक कृषि को बढ़ाने और शमशान घाटों, लखनऊ के गऊ घाट को सुंदर बनाने में गंगा समग्र की भूमिका को समझाया। वहीं राष्ट्रीय कार्यकारिणी की इस विशेष बैठक में अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ गंगा समग्र के राष्ट्रीय संगठन मंत्री रामशीष, राष्ट्रीय महामंत्री आशीष, गंगा समग्र के प्रांतीय संगठन मंत्री लालजी, भाजपा के अन्य कार्यकर्ता एवं तमाम सामाजिक मान्यगणो की उपस्थिति प्रशंसनीय रही।