“गुरुवर वाल्मीकि ने ज्ञान की गंगा बहाई है,
संसार ने उसमें डुबकी लगाई है.”
लखनऊ के पूर्व पार्षद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य एवं गंगा समग्र अवध के प्रांतीय सह संयोजक अनुराग पाण्डेय जी ने बताया कि अखिल भारतीय नवयुवक वाल्मीकि संघ द्वारा आयोजित महर्षि वाल्मीकि जन्मोत्सव कार्यक्रम फैजुल्लागंज में संपन्न हुआ. जहाँ कार्यक्रम में समरसता विभाग राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के प्रांतीय संयोजक श्री राज किशोर जी की मुख्य उपस्थिति रही.
बताते चले कि महाकाव्य रामायण के रचयिता महर्षि वाल्मीकि को आदिकवि के तौर पर प्रसिद्धि मिली थी. ऋषि वाल्मीकि ने महाकाव्य रामायण की रचना की थी जिसके बाद उन्हें महर्षि की उपाधि मिली थी. महर्षि वाल्मीकि ने रामायण संस्कृत में लिखा था जिस चलते उन्हें संस्कृत के पहले कवि या कहें संस्कृत के आदिकवि के रूप में भी जाना जाता है.
माना जाता है कि महर्षि वाल्मीकि का नाम रतनाकर हुआ करता था. वे डाकू थे और वन में रहकर लोगों को लूटकर परिवार का पालन-पोषण करते थे. जब उन्होंने नारद मुनि को लूटने की कोशिश की तो नारद मुनि ने उन्हें शिक्षा दी जिससे उनका ह्रदय परिवर्तन हुआ. इसके बाद ही वाल्मीकि तपस्या में लीन हुए. चींटियों ने उनके शरीर पर चढ़कर बांबी बना ली जिस चलते उनका नाम वाल्मीकि पड़ गया. आगे चलकर उन्होंने रामायण की रचना की थी. महर्षि वाल्मीकि ज्ञान का सागर थे.