जानकरी के अनुसार, पंडित डॉ. राज खुशीराम का जन्म बनारस के अवधी घराने में हुआ. वही उन्होंने वादन, शोध, कविता, आलेख, कहानियां, उपन्यास आदि बहुत सी विधाओं में खूब साहित्य रचा है. उन्होंने 2016 और 2023 में प्रयागराज के तुलसी घाट पर, बनारस विद्या मंदिर न्यास द्वारा आयोजित अखिल भारतीय ध्रुपद मेले में, पखवाड़ा सोलो पर गायन एवं वादन प्रस्तुत कर पुरस्कार जीता है. संस्कृत एवं अन्य भाषाओ में, गीतों के लिए भी वे प्रख्यात है. इसके अतिरिक्त अपनी गायकी के दौरान, उन्होंने पद्म विभूषण से सम्मानित पंडित किशन महाराज के साथ संगीत वादन किये है.वही वार्तालाप के इस मौके पर, डॉ. राज खुशीराम ने अनुराग पांडेय के साथ उपस्थित पार्टी के अन्य सदस्यों को भी अपने कुछ गीतों का व्यंग गाकर सुनाया.