जानकारी के अनुसार यह पारंपरिक यात्रा लखनऊ की सबसे प्राचीनतम रथ यात्राओं में पिछले 70 वर्षों से निकाली जा रही है। जिसमे घोड़े, बग्घी , डी.जे बैंड, भांगड़ा के साथ सैकड़ों भक्तों ने साथ चलकर यात्रा में भाग लिया। वहीं इस कार्यक्रम के दौरान, अनुराग पांडेय के साथ भगवान के नाचते गाते भक्तो एवं हर घर के दरवाज़े पर खड़े श्रद्धालुओं ने दीप प्रसाद आदि से जगन्नाथ स्वामी का स्वागत किया। इस अवसर पर बड़ी मात्रा में श्रद्धालु गण भाव विभोर जगन्नाथ यात्रा का स्वागत करने के लिए घंटों दरवाजो पर प्रतीक्षा करते दिखाई दिए।
बताते चलें कि यह रथयात्रा घासमंडी ठाकुरगंज ठाकुरद्वारा में पूजा करके प्रारंभ होकर ठाकुरगंज चौराहा निवाजगंज माली खा सराय तहसीन गंज होते हुए पुनः घासमंडी ठाकुरद्वारा पहुँची जहां आरती पूजा के पश्चात प्रसाद वितरण भी किया गया। वहीं इस विशेष मौके पर, अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ जे पी मिश्रा, रंजना द्विवेदी, वंदना विशेष, सुनीता पांडेय, शर्मिला पाण्डेय, रागिनी दुबे, सीमा राय, अंजू अवस्थी,अवध प्रकाश शुक्ला, गोपाल नारायण शुक्ला, संजय तिवारी, संतोष शुक्ला, आदित्य शुक्ला, अमिताभ पांडेय, दिलीप पाण्डेय, चंद्रशेखर तिवारी,जयनाथ शुक्ला आदि के साथ सैकड़ो श्रद्धालु उपस्थित रहे।