लखनऊ ठाकुरगंज के पूर्व पार्षद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक सदस्य एवं गंगा समग्र अवध के प्रांतीय प्रमुख सह संयोजक अनुराग पांडेय जी ने बताया कि आज लोक प्रिय भोजपुरी लोक गायक श्री संतोष राय जी द्वारा मैनाहार बाराबंकी में बसंत लोकनृत्य महोत्सव का आयोजन किया गया. जहाँ इस आयोजित कार्यक्रम में दूरदर्शन के कार्यक्रम अधिकारी श्री शम्स हैदर नकवी के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित हुआ. साथ ही विशिष्ट अतिथि पूर्व डी.जी.पी फ़ायर, श्री जे के सिंह जी, श्री अवधेश तिवारी जी सम्मिलित हुए.
बताते चले कि बाराबंकी नगर पंचायत देवा अंतर्गत ग्राम मैंनाहार बसंत लोकनृत्व महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस मौके पर विभिन्न प्रकार के कलाकारों द्वारा भोजपुरी गीतों व भक्ति गीत प्रस्तुत किए गए. कार्यक्रम की अध्यक्षता संतोष राय द्वारा किया गया जहाँ इस अवसर पर पत्रकार रिहान अल्वी, बलवंत सिंह, सुहैल अहमद अंसारी व अन्य पत्रकार साथियों को गमछा व फूल- मालाओं के साथ सम्मानित किया गया.
ये कार्यक्रम लोक संस्कृति सेवा संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रुप से शम्स हैदर नकवी, अनुराग पांडेय धर्मराज यादव, प्रमोद कुमार वर्मा, अंकित यादव, सीमा साही, पवनी गुप्ता, लोकुश पाण्डेय, मंजू माही, राखी दुबे, संजय श्रीवास्तव, रत्ना दुबे सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे.