मिली जानकारी के मुताबिक इस दौरान, बैठक में अधिवक्ता अनुराग पांडेय के नेतृत्व में, जन जागरण अभियान का आयोजन दिनांक 10 जून सोमवार से लेकर 10 जुलाई बुधवार तक गंगा समग्र अवध प्रांत के पास शिविर में आयोजित किया गया। सर्वप्रथम अनुराग पांडेय द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इसके उपरांत माननीय सदस्यों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। जिसमें अभियान को क्रियांवत ढंग से सम्पन्न करके हेतु पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता को प्रशिक्षण दिया गया। इसके बाद शिविर में शाम को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई है।
बताते चलें कि इस बैठक को संबोधित करते हुए, उन्होंने कहा कि लखनऊ विधानसभा क्षेत्र से प्रशिक्षित कार्यकर्ता अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर प्रशिक्षण प्रदान करेंगे। उसके उपरांत विशाल संख्या में जन जागरण अभियान नगर के वरिष्ठ नेताओं के मार्गदर्शन में संपन्न किया जाएगा। वहीं इस विशेष मौके पर उनके साथ गंगा समग्र अवध प्रांत के अन्य कार्यकर्ता एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अन्य सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति वंदनीय रही।