देशभर में होली की रौनक देखने को मिल रही है. हर साल फाल्गुन माह की पूर्णिमा के दिन होली का त्यौहार मनाया जाता है. यह हिंदू धर्म के सबसे बड़े और अहम पर्व में से एक है, जिसे रंगों का त्यौहार भी कहा जाता है. पूरे देश में होली का जश्न धूमधाम से मनाया जाता है. इस वर्ष 25 मार्च को होली का त्यौहार मनाया गया. देश के अलग-अलग हिस्सों में न सिर्फ इसकी धूम देखने को मिलीं, बल्कि इसे मनाने का तरीका भी काफी अलग देखने को मिला.
इसी क्रम में ठाकुरगंज, लखनऊ में राधाग्राम होलिकोत्सव समिति को उसके व्यवस्था और उसकी साज सज्जा कार्य के लिए पूर्व पार्षद एवं भाजपा नेता, अधिवक्ता अनुराग पांडे ने सम्मानित किया और उनके साथियों के साथ सम्मिलित होकर होली खेली एवं सभी को होली के पावन पर्व की हार्दिक शुभकामनायें भी दीं.
बताते चले कि राधाग्राम होलिकोत्सव समिति की व्यवस्थानुसार, शाम को शहर में लोगों ने एक साथ होली मनाया. मंदिर प्रबंधन समिति के माध्यम से, हनुमान मंदिर के साथ-साथ अन्य मंदिरो को भी सजाया गया. मंदिरों में प्रसाद का वितरण भी किया गया. ठाकुरगंज का माहौल पूरी तरह से रंग-बिरंगा हो गया. मोहल्ले के युवाओं ने पूरे दिन होली का चंदा एकत्र किया. शाम को होलिका स्थल पर तैयारियां शुरू कर दी गयीं. होलिका स्थल पर साज सज्जा भी खूब की गयी. होलिका पूजन के बाद अगले दिन रंग खेलने की भी पूरी तैयारी की गयी. खासकर बच्चों का उत्साह चरम पर है. होलिका स्थल पर लकड़ियों के साथ ही गाय के गोबर के उपलों की भी व्यवस्था की गयी. महिलाओं ने घरों पर होलिका पूजन की तैयारी की. होलिकोत्सव की इन सभी तैयारियों के साथ ही होली मिलन समारोह संपन्न हुआ.