प्रान्त प्रमुख आरती आयाम गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रान्त, और मल्लाही टोला के पूर्व पार्षद अधिवक्ता अनुराग पांडे जी ने बताया कि ठाकुरगंज में आयोजित नवसंवत्सर महोत्सव समिति कोर ग्रुप की बैठक में शामिल हुआ जिसमें मंथन का विषय यह है कि राजधानी के अधिक से अधिक नागरिकों को भारतीय नववर्ष के अभियान में जोड़ने हेतु क्या-क्या प्रयास किए जाएं इस पर गंभीरता से चिंतन हुआ, एवं उसमें शामिल होने वाले कार्यकारिणी सदस्यों के उद्देश्यों के बारे में लोगों को अवगत कराया. इस कार्यक्रम की अध्यक्षता संरक्षक विजय दीक्षित के द्वारा की गयी. बैठक के मूल उद्देश्यों में भारतीय नववर्ष को हर्षोल्लास के साथ मनाने के लिए हर स्तर पर अथक प्रयासों से लेकर, राजधानी के अधिक से अधिक नागरिकों को इस अभियान में जोड़ने हेतु सार्वजनिक कार्यशाली को महत्ता देने पर गंभीरता से विचार–विमर्श हुआ.
बताते चले कि, इस वर्ष भारतीय नव संवत्सर 2079 यानी हिंदू नव वर्ष का सुरमयी स्वागत लखनऊ में कुडि़या घाट पर होगा. संस्कार भारती नवसंवत्सर जनकल्याण न्यास के पदाधिकारियों, संगीत प्रेमियों व गणमान्य व्यक्तियों द्वारा भगवान भुवन भास्कर की पहली किरण को,अर्घ्य देकर उत्साह के साथ नव संवत्सर मनाया जायेगा. संस्कार भारती की संगीत विधा संयोजिका डा. पूनम श्रीवास्तव ने बताया कि, हमारा नव संवत्सर महोत्सव पिछले 16 वर्षों से, निरंतर चौक के कुड़िया घाट पर सुबह पांच बजे हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है. आयोजन में शास्त्रीय गायन, वादन और नृत्य के कार्यक्रमों के साथ-साथ सूर्य देव की प्रथम किरण को अर्घ्य देकर नव वर्ष का स्वागत किया जायेगा.