बीते दिवस गंगा समग्र अवध प्रांत मां गंगा की अविरलता एवं निर्मलता के प्रति कार्य कर रहा है इसी उपलक्ष्य में, लखनऊ के गोमती नगर स्थित गऊ घाट को स्वच्छ एवं सुन्दर बनाने के प्रयास से 23 जून रविवार को मां गोमती की सफाई हेतु स्वच्छता अभियान आयोजित किया जाएगा। जहां इस दौरान वहां बतौर प्रमुख अतिथि एवं कार्यक्रम के संयोजक पूर्व पार्षद एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य अधिवक्ता अनुराग पांडेय सम्मिलित होंगे।
गौरतलब है कि इस दौरान गोमती सफाई अभियान की जानकारी देते हुए, उन्होंने नगरवासियों से बताया कि नगर निगम ने मां गोमती सफाई अभियान की कार्ययोजना बनाई है। जिसमे गऊ घाट में लोक भारती के तमाम कार्यकर्ता मिलकर सफाई अभियान शुरू करेंगे। जिसमे सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को गोमती सफाई अभियान में लगाया गया है। वहीं इस कार्यक्रम के तहत जोन और सेक्टर में टीम बाटी गई है। जो मशीनों द्वारा सफाई के साथ ही नदी की गंदगी को भी हटा देंगे।
बता दें कि यह पवित्र नदी पीलीभीत जिले के गोमत ताल से उद्गमित है। इसके उपरांत अंत में यह आदि गंगा मां की गोद में समाहित हो जाती है। वहीं अनुराग पांडेय का कहना है कि वर्तमान काल में गोमती नदी की दशा अत्यंत दयनीय हो गई है। इसलिए सभी सामाजिक कार्यकर्ताओं एवं नगरवासियों का दायित्व है कि सभी जीवन दायनी मां गोमती में डाले जा रहे अपशिष्ट पदार्थों के विरुद्ध इस यह अभियान चलाया जा रहा है जिससे गोमती नदी की अविरलता बनी रहे। वहीं उन्होंने लखनऊ के नगरवासियों से निवेदन करते हुए, यह भी कहा कि उपरोक्त अभियान में सभी लोग अपनी सहभागिता कर अभियान के भागीदार बने। वहीं 23 जून को आयोजित इस स्वच्छता अभियान में उनके साथ प्रांतीय प्रमुख आरती आयाम से सदस्य, संयोजक गोमती भाग के कार्यकर्ता एवं गंगा अवध प्रांत के तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।