विगत दिवस विकास दृष्टि द्वारा आयोजित सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। जहां इस दौरान कार्यक्रम में, सुप्रसिद्ध कवि दिनेश कुमार शुक्ल ने अपनी सम्पादित बाराबंकी मासिक पत्रिका "अगले जनम मोहे बिटिया ही दीजो'' शीर्षक में लखनऊ के पूर्व पार्षद, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ एवं गंगा समग्र के प्रांतीय प्रमुख संयोजक अनुराग पांडेय को जगह प्रदान करते हुए, सम्मानित किया।
गौरवान्वित है कि इस अवसर पर उन उन्होंने अपनी पत्रिका में सम्मान समारोह एवं कवि सम्मेलन का सचित्र विस्तार से वर्णन किया। इसके उपरान्त अधिवक्ता अनुराग पांडेय को पुरस्कृत करते हुए, अभिनन्दन के फलस्वरूप सम्मानित किया। जहां इस दौरान उन्होंने इस सम्मान के लिए कवि दिनेश कुमार शुक्ल का धन्यवाद करते हुए, उनका आभार जताया। इसके उपरान्त उन्होंने बताया कि यह शीर्षक बेटियों की ओर से समाज में किये जा रहे गौरवान्वित कार्यो पर आधारित है। जिसमे बेटियों की आज़ादी और उनके उज्जवल भविष्य को और भी आगे बढ़ाने के लिए सन्देश दिए गए है।
बताते चले कि इस दौरान उन्होंने बताया कि दिनेश कुमार शुक्ल कानपुर, उत्तर प्रदेश हिन्दी के एक सुप्रसिद्ध कवि हैं। वे हिन्दी के समकालीन माने हुए कवियों में गिने जाते हैं। इनकी कविताएँ और आलेख लगभग सभी प्रतिष्ठित साहित्यिक पत्रिकाओं और पत्रों में प्रकाशित हुई हैं। उनकी अद्भुत शैली ने समकालीन कविता के साहित्यिक मानकों से समझौता किए बगैर कविता को आम लोगों के क़रीब लाने का सार्थक काम किया है। पारंपरिक साहित्यिक व लोकरूपों के प्रयोग ने दिनेश कुमार शुक्ल की कविताओं को एक नई धार दी है। वहीं उन्होंने बताया कि उनके द्वारा सुनाई गई कुछ अन्य कविताओं के शीर्षक इस प्रकार -'काया की माया रतनज्योति', 'चैत की चैपाई', 'भूल', 'सागर का सभागार' रह चुके है। वहीं इस विशेष मौके पर, अधिवक्ता अनुराग पांडेय के साथ गंगा समग्र अवध प्रान्त के अन्य सदस्यों सहित कई प्रसिद्ध कवियों की हस्तियां एवं तमाम सामाजिक नागरिको की उपस्थिति मौजूद रही।