एडवोकेट अनुराग पाण्डेय जी विशिष्ट अतिथि के रूप में मेरी प्यारी गोरैया मुहीम के अंतर्गत ब्राइट कैरियर स्कूल मल्लपुर दुबग्गा में आयोजित जन जागरण कार्यक्रम में उपस्थित रहे, प्रभागीय वन अधिकारी डीएफओ लखनऊ श्री रवि कुमार सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, श्रीमती रंजना द्विवेदी प्रबंधक ब्राइट कैरियर स्कूल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थिति रही जहां गौरैया जैसी प्यारी चिड़िया को बचाने का संकल्प लिया गया।
गौरैया पर अपने संभाषण में विशेष प्रकाश डालने वाले छात्रों को तुलसी व मीठी नीम के पौधे देकर सम्मानित किया गया, प्रसिद्ध साहित्यकार श्रीमती श्वेता श्री को सम्मानित किया गया साथ ही छात्रों को गौरैया हेतु जलपात्र व काकुन के दाने भी बांटे गए। गौरैया के घर भी छात्रों व शिक्षकों को दिए गए।
अनुराग जी ने शानदार मुहिम चलाने वाले श्री महेश साहू जी को कोटि-कोटि धन्यवाद व सुश्री सीमा मौर्या ,तरुण प्रवाह न्यूज़ परिवार को आभार व्यक्त किया.