24 सितंबर को विश्व नदी दिवस के अवसर पर आयोजित नदी सफ़ाई अभियान व विशाल आरती की तैयारी हेतु बैठके प्रारंभ हो रही है इसी क्रम में गुरुदेव श्री जय नारायण शुक्ल जी, पीठाधीश्वर आकाश सिद्ध हनुमान आश्रम प्रयागराज की अध्यक्षता मे और जिला बाराबंकी संयोजक गंगा समग्र श्री विवेक कुमार त्रिवेदी के संयोजकत्व में दिनांक 13 सितंबर बुधवार को श्री अवसानेस्वर महादेव मंदिर, हैदरगढ बाराबंकी में महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई।
श्रीमान अधिवक्ता अनुराग पाण्डेय जी गोमती विभाग संयोजक बैठक मे उपस्थित रहे और दिनांक 24 सितंबर को विश्व नदी दिवस पर आयोजित नदी सफ़ाई अभियान व आरती कार्यक्रम की विस्तार से चर्चा हुई साथ ही संगठन के विभिन्न आयामो की ज़िम्मेदारी भी सौंपी गई।
जिसमे क्रमश है-
1- गुरुदेव श्री जय नारायण शुक्ल जी- संयोजक सम्पर्क आयाम
2- श्री डाॅ.अनिल वर्मा जी - संयोजक स्वास्थ्य आयाम
3- श्री विवेक कुमार गुप्ता जी - संयोजक जल निकास आयाम
4- श्री विनोद कुमार गिरि जी- संयोजक गंगाश्रित आयाम
5- श्री अशिष श्रीवास्तव जी - संयोजक संचार (मीडिया) आयाम
6- श्री दुर्गा प्रसाद मौर्या जी- संयोजक प्राकृतिक कृषि आयाम
7- श्री हितेंद्र प्रताप सिंह जी- संयोजक घाट आयाम
बैठक में पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री सुनिल सिहं जी, श्री संजय गिरि जी और कई प्रधान और बड़ी मात्रा में गंगा सेवकों ने भागीदारी ली।