23 मार्च 2023 को पुस्तक मेला में विकासदृष्टि संस्था द्वारा शहीदों को याद करते हुए 'वंदे मातरम' शीर्षक से शानदार अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ संस्था की सचिव सरला असमा की वाणी वंदना से किया गया । सभी आगंतुकों का स्वागत संस्था की अध्यक्ष डॉ शोभा त्रिपाठी ने किया । यह आयोजन कासगंज के विपिन शर्मा पत्रकार के संयोजन में किया गया ।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री अनुराग पाण्डेय ,समाज सेवी विशिष्ट अतिथि श्री राज किशोर जी,(राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के अवध प्रान्त अध्यक्ष )रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन एटा के प्रसिद्ध रचनाकार कवि राजकुमार भारत जी ने किया। समस्त कार्यक्रम डॉ0 अखिलेश मिश्र के संरक्षण में किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री नरेन्द्र भूषण जी नें की।
कार्यक्रम में श्री मुकेश नादान, डॉ0 अवधी हरि, प्रतिभा गुप्ता , रेनू वर्मा, दानिशा फातिमा, योगी योगेश शुक्ला ,श्री विनोद शंकर शुक्ला जी , राजीव वर्मा 'वत्सल' ', मनमोहन बाराकोटी , शीला मीरा, डॉ सुधा मिश्रा,मधु पाठक, प्रतिभा श्रीवास्तव , महेश चंद्रगुप्त "महेश' , अलका अस्थाना 'अमृतमयी' आदि नें अपनी रचनाएं पढ़ी। कल से बहू हिमांशी त्रिपाठी की भी साहित्यिक कार्यक्रमों में सहभागिता प्रारंभ हुई।
इस कार्यक्रम हेतु मंच देने के लिए भाई यूपी त्रिपाठी तथा सहयोग देने के लिए रूचि मिश्र जी, शिवानी शुक्ला, ममता शुक्ला यशराज तथा सभी सहयोगीगणों का विशेष आभार प्रकट किया।