लखनऊ के ठाकुरगंज क्षेत्र में आज सौभाग्य पब्लिक चैरिटेबल ट्रस्ट के तत्वावधान में "प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण समारोह" का आयोजन किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर विधानसभा से विधायक माननीय डॉ नीरज बोरा जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर मल्लाही टोला प्रथम वार्ड से पार्षद श्रीमती गीता पाण्डेय, महात्मा मेमोरियल इंटर कॉलेज के प्रबंधक श्री आनंद मिश्रा, ब्राइट कैरियर स्कूल से प्रबंधक श्रीमती रंजना द्विवेदी सहित बड़ी संख्या में मान्य अतिथि मौजूद रहे।
महात्मा मेमोरियल इन्टर कॉलेज के परिसर में आयोजित इस "प्रशिक्षण प्रमाण पत्र वितरण" समारोह में डॉ नीरज बोरा जी ने उपस्थित रहकर छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया। वहीं भाजपा नेता एवं पार्षद ठाकुरगंज क्षेत्र एडवोकेट अनुराग पाण्डेय जी ने जानकारी दी कि सौभाग्य पब्लिक एवं चैरिटेबल ट्रस्ट के द्वारा क्षेत्र की बालिकाओं व महिलाओं को कौशल विकास का प्रशिक्षण प्रदान किया जा रहा है। ट्रेनिंग पूरी करने वाली 100 से अधिक छात्राओं व महिलाओं को माननीय विधायक जी व माननीय पार्षद माता जी श्रीमती गीता पाण्डेय जी के द्वारा प्रमाण पत्र वितरण किए गए।
वहीं अपने सम्बोधन में माननीय विधायक जी द्वारा प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली सभी बालिकाओं को स्वावलंबी बनने के लिए प्रेरित किया गया। एडवोकेट अनुराग पाण्डेय जी ने कार्यक्रम की सफलता के लिए संस्था संचालक श्रीमती ममता तिवारी जी, श्री संदीप तिवारी, श्रीमती ज्ञानवती अवस्थी जी को धन्यवाद दिया व सभी प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों को शुभकामनाएं प्रेषित की।