आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर निगम लखनऊ के ठाकुरगंज वार्ड में पार्षद कार्यालय से विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। ठाकुरगंज में भाजपाइयों ने भाजपा नेता और स्थानीय पार्षद एडवोकेट अनुराग पांडे के नेतृत्व में हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा निकालकर वंदेमातरम् का गायन किया और भारत माता के जयकारे लगाकर लोगों को अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर तिरंगा यात्रा पार्षद कार्यालय होते हुए लखनऊ के चौक-चौराहों से होते हुए पुनः पालिका कार्यालय में सम्पन्न हुई।
शहर में निकाली गई इस विशाल यात्रा की अगुवाई अनुराग पांडे के द्वारा की गई और उनके साथ बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता इस दौरान मौजूद रहे। उन्होंने इस मौके पर कहा कि सभी कार्यकर्ता एवं देशवासी अपने संसाधनों से राष्ट्रीय ध्वज बनाकर घर के साथ गांव व मोहल्लों में फहराने का संकल्प लें। यात्रा के दौरान बज रहे देशभक्ति गीतों के साथ देशभक्ति की भावना अपने चरम पर रही।