मल्लाही टोला प्रथम की पार्षद अनुराग जी की माता जी श्रीमती गीता पांडेय जी पिता जी पूर्व प्रवक्ता काली चरण इण्टर कॉलेज श्री तेज नारायण पांडेय जी ने मुरमुरी टोला में बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर क्षेत्र वसियों को डॉ भीम राव अंबेडकर जी के जन्मदिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित की।
भारतीय संविधान के निर्माता, अर्थशास्त्री, महान समाज सुधारक भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर जी की जयंती पर उन्हें सादर नमन। भारतीय संविधान के शिल्पकार, समानता, सद्भाव और सामाजिक न्याय में अतुलनीय योगदान देने वाले भारत रत्न से सुसज्जित बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर जी की जयंती पर आज सारा देश उन्हें नमन कर रहा है। आधुनिक भारत के निर्माण में बाबासाहेब का बड़ा योगदान है। उनकी जयंती के दिवस हम सभी को समता, एकता और सह-अस्तित्व की भावना को आत्मसात करते हुए हमें एक भारत-श्रेष्ठ भारत बनाने के लिए प्रेरित करता है।