"अदम्य साहसी भारतीय सेना को प्रणाम!!"
==============================
आज ब्रह्म सागर केंद्रीय समिति के द्वारा मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित (निदेशक, सेना भर्ती मुख्यालय लखनऊ) को उनकी लंबी सैन्य सेवा के पूर्ण कर सेवानिवृत्त होने और अपने अनुभव को सिविल क्षेत्र में योगदान देने के लिए लखनऊ गोल्फ क्लब में एक अत्यंत सादगी पूर्ण कार्यक्रम में सम्मानित किया गया तथा उनके स्थान पर आए नवागत मेजर जनरल मनोज त्रिपाठी जी का स्वागत किया गया।
उक्त कार्यक्रम में ब्रह्म सागर महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय कैप्टन संतोष द्विवेदी जी, महामंत्री दयाशंकर पाण्डेय जी, डाक्टर शशिकांत तिवारी जी, संगठन मंत्री श्री प्रमिल द्विवेदी जी, श्री गजेन्द्र मणि जी, वेटनर्स अध्यक्ष कर्नल श्री लक्ष्मीकांत तिवारी जी, मीडिया प्रभारी श्री शाश्वत तिवारी, राष्ट्रीय महिला प्रभारी प्रोफेसर शीला मिश्रा जी, राष्ट्रीय युवा प्रभारी एडवोकेट अनुराग पाण्डेय, राष्ट्रधर्म के निदेशक सर्वेश द्विवेदी जी, संगठन के नए सदस्य वालिया जी, राष्ट्रीय कवि वेदव्रत बाजपेयी जी, युवा अधिवक्ता पीएम तिवारी जी, मेजर जनरल श्री हर्षा कक्कड़ और वरिष्ठ आईएएस श्री टीपी पाठक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंतर्गत मेजर जनरल एनएस राजपुरोहित जी को संगठन की ओर से स्मृति चिन्ह एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया और नवागत मेजर जनरल मनोज तिवारी जी का सावगत अंगवस्त्र से किया गया।