आज हम आजादी के 75वें अमृत महोत्सव की खुशियां मना रहे हैं लेकिन आज के दिन तक पहुँचने के लिए देश के इतिहास को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी है। 15 अगस्त 1947 को हमें स्वतंत्रता तो मिली लेकिन विभाजन के रूप में लाखों लोगों ने बेबसी, पीड़ा के दंश को झेला, जिसकी स्मृति आज भी लोगों की आँखें नम कर जाती है। इसी विभाजन विभीषिका को याद करते हुए प्रत्येक वर्ष 14 अगस्त के दिन "विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस" मनाया जाता है और इसी पर आधारित एक प्रदर्शनी लखनऊ के चौक डाक घर पर लगाई गई है।
इस प्रदर्शनी में विभाजन के समय की तस्वीरों को प्रदर्शित किया गया है, विभाजन के दौरान लोगों का जीवन कितना संघर्षपूर्ण था, वह इन तस्वीरों के माध्यम से समझा जा सकता है। रिफ्यूजी कैंप में लोगों की जिंदगी, बिछड़ते और बिखरते परिवारों का दर्द आप इन तस्वीरों से महसूस कर सकतें हैं। इस चित्र प्रदर्शनी का शुभारंभ भाजपा नेता एवं पार्षद ठाकुरगंज, एडवोकेट अनुराग पाण्डेय के द्वारा किया गया। इस मौके पर पोस्टमास्टर श्री पुरुषोत्तम प्रजापति व श्री पंकज पांडेय जी सहित विद्यालयों के बच्चे पोस्ट ऑफ़िस के सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया। एडवोकेट अनुराग पाण्डेय ने सभी से इस प्रदर्शनी को देखने की अपील की।