नया साल, नयी उम्मीदें, नए विचार और नयी शुरुआत लेकर आता है। कहते हैं कि परिवर्तन प्रकृति का नियम है और हर आने वाला वर्ष इसी परिवर्तन की झलक लेकर आता है। हर बीतता साल अपने आप में एक इतिहास बन जाता है और आने वाला वर्ष नवता लिए हमारे मन को तरोताजा कर देता है।
इस नववर्ष में मल्लाही टोला प्रथम के पूर्व पार्षद अधिवक्ता अनुराग पाण्डेय जी ने 22 मार्च को प्रातः 5 बजे लखनऊ के कुड़िया घाट में हिन्दू नववर्ष का स्वागत सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर करने के लिए सभी को आमंत्रित किया है.
यह नववर्ष आप सभी के जीवन में अपार खुशियां, हर्ष, उत्साह और बेहतर स्वास्थ्य लेकर आए, इन्हीं असीम मंगलकामनाओं सहित अनुराग पाण्डेय जी और उनके साथियों ने की प्रार्थना.