आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर लखनऊ में एमजीएम स्कूल में छात्राओं और अध्यापिकाओं ने प्रभात फेरी निकालकर हर घर तिरंगा अभियान के प्रति लोगों को जागरूक किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में माननीय विधायक डॉ नीरज बोरा ने झण्डा दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। इस दौरान बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन कर भारतीय गौरव को स्थापित करने का प्रयास किया। मौके पर एडवोकेट अनुराग पाण्डेय ने संबोधन देते हुए लोगों से घर घर तिरंगा लगाने की अपील की। इस दौरान छात्र छात्राओं ने जन जागरूकता के लिए प्रभात फेरी निकालकर गली मोहल्लों में घूम घूमकर तिरंगा अभियान को सफल बनाने की अपील की।
इस प्रभात फेरी के दौरान "घर घर तिरंगा लगाएंगे", "अमृत महोत्सव मनाएंगे", "वंदे मातरम", "भारत माता की जय" इत्यादि नारे लगाते हुए लोगों से जन अभियान से जुडने की अपील की। गौरतलब है कि हर घर तिरंगा अभियान के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए इन सभी गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इन सभी गतिविधियों का उद्देश्य लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जागृत करना तथा महान राष्ट्र के निर्माण में योगदान देने वाले स्वतंत्रता सेनानियों को याद करना है।