नमः ॐ विष्णु पादय, कृष्ण पृष्ठाय भूतले,
श्रीमते भक्ति वेदांत स्वामिन इति नामिने ।
नमस्ते सरस्वते देवे गौर वाणी प्रचारिणे,
निर्विशेष शून्य-वादी पाश्चात्य देश तारिणे ।।
मंत्र का अर्थ:
मैं भक्तिवेदांत स्वामी प्रभुपाद को अपना सम्मानपूर्वक प्रणाम करता हूं, जो भगवान कृष्ण को बहुत प्रिय हैं, जिन्होंने उनके चरण कमलों की शरण ली है। हे भगवान चैतन्य महाप्रभु के संदेश का प्रचार करने और अवैयक्तिकता और शून्यवाद से भरे पश्चिमी देशों को वितरित करने के लिए उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि..!!
इसी मंगलकारी भावना के साथ आज लखनऊ के ठाकुरगंज वार्ड में इस्कॉन मंदिर शृंखला अक्षय पात्रा के प्रमुख प्रभु स्वामी श्री अनंत दास जी के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुए कार्यक्रम में पूर्व पार्षद/पार्षद प्रतिनिधि एडवोकेट अनुराग पाण्डेय, पार्षद श्रीमती गीता पाण्डेय जी के कर कमलों से प्राइमरी पाठशाला बर्फखाना में सभी बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर मुख्य रूप से अक्षय पात्रा के अधिकारियों और विद्यालय के स्टाफ की विशेष उपस्थिति रही।
इस मौके पर पार्षद अनुराग पाण्डेय जी ने छात्रों एवं उपस्थित अभिभावकों से निवेदन करते हुए कहा कि अगर किसी के परिवार या आस पड़ोस के बच्चे का स्कूल में नाम नहीं लिखा है, तो यह हम सब का कर्तव्य बनता है कि ऐसे बच्चों का स्कूल में नाम लिखवा कर उसे पढ़ने के लिए प्रेरित करें। हम बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं तथा अक्षय पात्र को हार्दिक आभार व्यक्त करते हैं। बैग वितरण कार्यक्रम से बच्चों में अति उत्साह का संचार हुआ।