माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिवस के अवसर पर आयोजित किए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत आज ब्राइट करियर स्कूल मल्लुपुर में इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी के तत्वावधान में छात्राओं को हाईजिन किट का वितरण किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की चीफ व कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ हेमा बिंदु नाइक जी की गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम में उपस्थित चिकित्सकों और सोसाइटी के सदस्यों ने किशोरियों में होने वाले बदलाव तथा शारीरिक क्षमता के संबंध में छात्राओं को विस्तृत रूप से प्रशिक्षण दिया, संक्रामक रोगों से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी भी दी गई।
इस अवसर पर ठाकुरगंज वार्ड से पार्षद और भाजपा नेता एडवोकेट अनुराग पाण्डेय मौजूद रहे और उन्होंने इस कार्यक्रम में विशिष्ट आतिथ्य देने के लिए बड़ी बहन आदरणीय श्रीमती रंजना द्विवेदी जी (विद्यालय प्रबंधक) और रेड क्रॉस सोसाइटी का आभार जताया कि उन्होंने विद्यालय में इस तरह की प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया, जिससे विद्यालय में अध्ययनरत अनेकों बालिकाओं को भविष्य में लाभ मिलेगा। साथ ही अनुराग जी ने कार्यक्रम के बेहतर संचालन के लिए श्री संजय जैसवाल जी के प्रति कोटि कोटि आभार व्यक्त किया।