ठाकुरगंज के मल्लाही टोला प्रथम के पूर्व पार्षद अनुराग जी बहुत हर्ष के साथ पोस्टर के माध्यम से सबको सूचित कर रहे है कि लगातार 17 वर्षो से चली आ रही भागवत कथा इस वर्ष भी 15 अप्रैल से 21 अप्रैल आयोजित की जा रही है जिमसे आचार्य प्रवर पंडित अरविन्द जी महाराज जी द्वारा भागवत कथा कही जाएगी जिसमे सभी भक्तगणको श्रवण करने का परम सौभाग्य मिलेगा एवं 22 अप्रैल को हवन एवं भंडारा हरि इच्छा तक चलेगा.
बताया गया है कि सनातन धर्म के 18 पवित्र पुराण हैं, जिनमें एक भागवत् पुराण भी है। इसे श्रीमद्भागवत या केवल भागवतम् भी कहते हैं। यह जगत के पालक श्रीविष्णुजी के धरती पर लिए गए 24 अवतारों के साथ उस दौरान उनके जीवन की कथा का भावपूर्ण वर्णन है। 12 खंडों के इस ग्रंथ में 335 अध्याय तथा 18 हजार श्लोक हैं। इसके 10वें अध्याय में श्रीकृष्ण का जीवन सार कुछ इस प्रकार वर्णित है क यह समस्त प्राणियों के लिए सांसारिक जीवन जीते हुए ज्ञान तथा मुक्ति का मार्ग दिखाता है।
कहा जाता है कि श्रीमद्भागवत कथा सुनना और सुनाना दोनों ही मुक्तिदायिनी है तथा आत्मा को मुक्ति का मार्ग दिखाती है। भागवत पुराण को मुक्ति ग्रंथ कहा गया है, इसलिए अपने पितरों की शांति के लिए इसे हर किसी को आयोजित कराना चाहिए। इसके अलावा रोग-शोक, पारिवारिक अशांति दूर करने, आर्थिक समृद्धि तथा खुशहाली के लिए इसका आयोजन किया जाता है। अनुराग जी हरि भक्तो से निवेदन करते हुए कह रहे है कि सभी भक्तगण अपने पूरे परिवार, मित्रो एवं पड़ोसियों के साथ आ कर कथा श्रवण कर पुण्य के भागीदार बने.