लखनऊ कुर्सी रोड के समीप जानकीपुरम फेज सेकंड में जेपीएस चिल्ड्रन अस्पताल का शुभारम्भ परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह जी ने फीता काटकर दीप प्रज्वलित कर किया.
उद्घाटन के शुभ अवसर पर कई सम्मानित विधायक उपस्थित रहे जिसमे पूर्व विधायक श्री महेंद्र सिंह जी के साथ मल्लाही टोला के पूर्व पार्षद अनुराग जी नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष श्री त्र्यम्बक त्रिपाठी जी महामंत्री श्री अमरपालमौर्य जी मंत्री श्री शिवभूषण जी को मिलकर पुष्पगुच्छ भेंट कर शुभकामनाएँ दीं.
शाम में दुबग्गा स्थित जिम के उद्घाटन के लिए माननीय मंत्री श्री दयाशंकर सिंह जी को निमंत्रण दिया गया जिनके साथ ही एडवोकेट अनुराग पाण्डेय जी,आशीषवर्मा जी, के श्री किसनलोधी, श्री सुधीर हलवासिया जी श्री जयनारायण तिवारी व श्री भारत सिंह जी भी कार्यक्रम में उपस्थित हुए.