“गंगा गंगेति यो ब्रूयात, योजनानाम् शतैरपि।
मुच्यते सर्वपापेभ्यो, विष्णुलोके स गच्छति।।“
नदियों, झीलों, तालाबों, सरोवरों को कब्जा मुक्त व प्रदूषण मुक्त करने के लिए संगठित रूप से कार्य करें- रामशीष जी
प्रान्त प्रमुख आरती आयाम गंगा समग्र राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ अवध प्रान्त के अधिवक्ता अनुराग पाण्डेय जी ने बताया कि गंगा समग्र अवध प्रांत की गोमती भाग की बैठक दारुलशफा लखनऊ में आयोजित की गई जिसमें गंगा जी सहित समस्त नदियों, सहायक नदियों जलतीर्थों को अविरल व निर्मल रखने उनके क्षेत्रफल को कब्जा मुक्त कराने नदियों के किनारे आश्रित व्यक्तियों को स्वावलंबी बनाने नदियों में गिर रहे अपशिष्ट पदार्थों वाले नालों पर रोक लगाने पर सघन चर्चा हुई।
बैठक में मुख्य अतिथि राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामाशीष जी ने मां गंगा के चित्र पर माल्यार्पण व दीप जलाकर शुभारंभ किया। उन्होंने बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं से समाज में जनजागरण कर सभी जलतीर्थ व नदियों को स्वच्छ व निर्मल बनाने के लिए समाज को जगाए जाने की अपील। उन्होंने गोमती नदी को बचाने के लिए सरकार व समाज को मिलकर कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि गंगा को निर्मल रखने के लिए गोमती व सहायक नदियों को साफ रखना होगा क्योंकि यह सभी नदिया अंत में गंगा जी में मिलकर सभी शहरों का कचरा गंगा में डाल देती हैं गंगा समग्र सभी नदियों को अविरल व निर्मल बनाने के लिए बीड़ा उठाया है। हमें आशा है कि कुछ दिनों में हम इसमें सफलता प्राप्त कर लेंगे।
उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी जिलो से आए कार्यकर्ताओं से जिले में अपने संगठन की समितियां बनाकर सभी जलतीर्थों नदियों, झीलों, तालाबों, सरोवर को कब्जा मुक्त व प्रदूषण मुक्त करने के लिए संगठित रूप से कार्य करने का आवाहन किया। आज की बैठक का सफल संचालन आयोजक गोमती भाग संयोजक अनुराग पाण्डेय ने किया। इस कार्यक्रम में सभी जिला संयोजक ने राष्ट्रीय संगठन मंत्री श्री रामाशीष जी को अंग वस्त्र पुष्पगुच्छ व पट्टिका देकर सम्मानित किया। गोमती भाग संयोजक अनुराग पाण्डेय ने सभी जिला संयोजक को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया।
बैठक में मुख्य रुप से बाराबंकी जिला संयोजक विवेक त्रिवेदी, सह-संयोजक अमित बाजपेई लखनऊ महानगर दक्षिण भाग के संयोजक रुद्र देव दुबे, ग्रामीण जिला संयोजक अवधेश तिवारी लखीमपुर सह जिला संयोजक आदर्श जी, प्रांत कार्यकारिणी के संगठन मंत्री लाल जी भाई, आरती आयाम प्रमुख अनुराग पाण्डेय, वृक्षारोपण आयाम प्रमुख संजीव श्रीवास्तव, तालाब आयाम के प्रमुख ब्रह्मानंद जी, गंगा सेविका आयाम प्रमुख डॉक्टर दिव्या पांडे, गंगा सेविका संपर्क आयाम प्रमुख श्री मती श्वेता सिंह, कोषाध्यक्ष त्रिलोकी जी, गोमती भाग सह संयोजक दिनेश शुक्ल जी गंगा वाहिनी प्रमुख चंडी प्रताप सिंह, गंगा सेविका प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य प्रेम सुता, डॉ नंदलाल जिज्ञासु, उमेश राय, रेखा सोनी, संजीव चतुर्वेदी, आशीष गुप्ता, मृदुल पांडे, आशीष मिश्रा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।