आज आदरणीया महापौर महोदया जी श्रीमती संयुक्ता भाटिया जी का जन्मदिन सेवाकुम्भ के रूप में झूले लाल वाटिका में हजारों स्वच्छता प्रहरियों को सम्मानित कर मनाया गया। महापौर जी व उनके साथ उपस्थित पार्षदों ने स्वच्छता प्रहरियों के साथ भोजन किया। वहीं सभी पार्षदों ने आदरणीया महापौर जी को मिलकर पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र प्रदान कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
@Oct. 19, 2022, 5:26 p.m.