इस्कान मंदिर श्रृंखला को स्थापित करने वाले श्री पूज्यपाद जी के द्वारा स्थापित व संचालित अक्षय पात्रा के लखनऊ स्थित प्रधान कार्यालय पर जाकर एडवोकेट अनुराग पाण्डेय ने व्यवस्थाओं को पिता जी श्री तेज नारायण पाण्डेय जी, माता श्रीमती गीता पाण्डेय पार्षद जी, तेजेश जी पूर्व प्रवक्ता कालीचरण इंटर कालेज, बड़ी बहन श्रीमती रंजना द्विवेदी जी प्रबंधक ब्राइट कैरियर स्कूल मल्लपुर दुबग्गा के साथ अवलोकन किया। यहां लाखों बच्चों को रोजाना भोजन कराया जाता है, जिसकी तारीफ पार्षद जी ने की।
@2022-10-18