लखनऊ के मल्लाही टोला प्रथम वार्ड में डेंगू एवं अन्य मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए स्थानीय पार्षद एडवोकेट अनुराग पाण्डेय जी ने नगर निगम की गाड़ी से विश्वास नगर, मुरमुरी टोला, मल्लाही टोला, शांतिनगर, आदर्श नगर एवं नाले की ओर फॉगिंग अभियान चलाया, ताकि वार्ड वसई सुरक्षित और स्वस्थ रह सकें।
@2022-11-10