लखनऊ के ठाकुरगंज वार्ड में पार्षद अनुराग पाण्डेय के निवास स्थान राधाग्राम में होलिकोत्सव के फगुआ गीतों का आनंद चल रहा है और आनंदमयी फुहार से पूरा क्षेत्र सरोबार है। इस अवसर पर पार्षद अनुराग पाण्डेय ने सभी क्षेत्रवासियों को होली के उत्सव की मंगल कामनाएं प्रदान की।
@March 9, 2023, 7:43 p.m.